फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप : राज्य सरकार खरीदेगी 5 करोड़ की फुटबॉल

Government has decided to buy rs 5 crore football to promote game
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप : राज्य सरकार खरीदेगी 5 करोड़ की फुटबॉल
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप : राज्य सरकार खरीदेगी 5 करोड़ की फुटबॉल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देश में 6 से 28 अक्टूबर के बीच फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आयोजन होने रहा है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने 4 करोड़ 90 लाख रुपए की फुटबॉल खरीदने का फैसला लिया है। सरकार एक फुटबॉल 650 रुपए में खरीदेगी।

दरअसल राज्य सरकार ने फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए "महाराष्ट्र मिशन 1 मिलियन" का लक्ष्य रखा है। इसके तहत हर जिले में फुटबॉल का प्रमोशन किया जाएगा। सरकार की तरफ से राज्य की 33 हजार स्कूलों में तीन-तीन फुटबॉल दिए जाएंगे। राज्य भर में कुल एक लाख फुटबॉल बांटे जाएंगे। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा व खेल विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक सरकार ने ई- टेंडरिंग प्रक्रिया के जरिए पुणे की सुमित स्पोर्टस एंड फिटनेस इक्यूपमेंट और दिल्ली की कॉस्को इंडिया लिमिटेड कंपनी से फुटबॉल खरीदने का निर्णय लिया है। दोनों कंपनियों से 2.45 करोड़ और 2.45 करोड़ रुपए का फुटबॉल खरीदी जाएंगी। सरकार ने कहा है कि 15 सितंबर को सभी जगहों पर फुटबॉल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसलिए जिन स्कूलों ने फुटबॉल की मांग की है। उन स्कूलों को पहले फुटबॉल उपलब्ध कराया जाए।

Created On :   6 Sep 2017 10:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story