मेलघाट के आठ गांवों में पुनर्वास के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार

Government provide facilities for rehabilitation in 8 villages
मेलघाट के आठ गांवों में पुनर्वास के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार
मेलघाट के आठ गांवों में पुनर्वास के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मेलघाट टाइगर रिजर्व परियोजना से विस्थापित आठ गांवों के पुनर्वास के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि गांवों में आवास, सड़क, शौचालय और जलापूर्ति योजना सहित विकास योजना लागू की जाएगी।

सोमवार को सीएम के सरकारी आवास वर्षा पर मेलघाट टाइगर रिजर्व परियोजना प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। सीएम ने कहा कि गांव में जिनके पास घर उपलब्ध नहीं है ऐसे लोगों को शबरी आवास योजना या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाएं। जिनको घर बनाना है उन्हें चारागाह की जमीन उपलब्ध कराई जाएं। सीएम ने गांवों में जलापूर्ति योजना के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। गांवों को सीएम पेयजल योजना में शामिल करने को लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीएम ने बिजली की व्यवस्था भी करने को कहा। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आठ गांवों का समावेश डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन योजना में किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Created On :   19 Sep 2017 11:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story