GST रेट में फेरबदल, GSTR-1 फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी

GST rate change on 30 items, deadline to file GSTR-1 extended
GST रेट में फेरबदल, GSTR-1 फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी
GST रेट में फेरबदल, GSTR-1 फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। वस्तु एवं सेवाकर (GST) व्यवस्था के लिए फैसले लेनी वाली कमिटी ने शनिवार को 30 वस्तुओं पर लगने वाले GST में बदलाव किया है। इसके साथ जुलाई के लिए GSTR-1 फाइल करने की डेडलाइन भी 10 सितंबर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गई है। जुलाई के लिए GSTR-1 से लेकर 6 तक सभी की डेडलाइन बढ़ा दी गई है।

हैदराबाद में हुई GST परिषद की 21वीं बैठक संपन्न होने के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि 30 वस्तुओं पर लगने वाले GST में बदलाव हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि कि मिड साइज कारों के सेस में 2 पर्सेंट का इजाफा होगा। वहीं बड़ी कारों पर सेस 5 पर्सेंट बढ़ाया गया है। एसयूवी पर 7 पर्सेंट सेस बढ़ाया गया है। 13 सीटर व्हीकल पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Created On :   9 Sep 2017 4:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story