#GST रेलवे में यात्री किराए से लेकर माल ढुलाई तक के रेट बदलेंगे

gst will change rail fair
#GST रेलवे में यात्री किराए से लेकर माल ढुलाई तक के रेट बदलेंगे
#GST रेलवे में यात्री किराए से लेकर माल ढुलाई तक के रेट बदलेंगे

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. जीएसटी लागू होने के बाद रेलवे में यात्री किराए से लेकर माल ढुलाई तक के रेट बदलने वाले हैं। गौरतलब है कि जनरल और स्लीपर क्लास के रेलवे टिकट पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। यानी इन बोगियों में किराया कम लगेगा।

एसी टिकटों का किराया कुछ महंगा होगा, क्योंकि इस पर टैक्स 4.5 फीसदी के बजाय 5 फीसदी हो जाएगा। रेलवे से कृषि उत्पाद, फल, सब्जियां, अनाज, दूध और नमक की ढुलाई को टैक्स फ्री रखा गया है। रेलवे से माल ढुलाई भी सस्ती होने वाली है। हालांकि पहली नजर में यही लगता है कि रेल माल भाड़ा बढ़ने वाला है। अभी रेलवे से माल ढुलाई पर 4.5 फीसदी सर्विस टैक्स लगता है। जीएसटी लगने के बाद ये 4 फीसदी हो जाऐगा।​

मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि जीएसटी में रेलवे को इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलेगा। लिहाजा टैक्स अभी से कम ही बैठेगा। इसका फायदा रेलवे से माल भेजने वाली कंपनियों के साथ-साथ आम आदमी को भी हो सकता है। जानकारों की माने तो सरकार ने जीएसटी के तहत एंटी प्रोटेस्टिंग कॉस्ट को भी शामिल किया है। ऐसे में जीएसटी के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा अपने कस्टमर को देना रेलवे के लिए जरूरी होगा। जीएसटी आने से खुद रेलवे को भी फायदा होने वाला है। ये बात सही है कि रेलवे और रोड ट्रांसपोर्ट दोनों पर 5 फीसदी जीएसटी तय हुआ है, लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट से रेलवे को फायदा जरूर होगा।​

Created On :   29 Jun 2017 9:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story