गुजरात सरकार ने स्कूलों में बांटे अखिलेश की तस्वीर वाले बैग, योगी ने किए थे यूपी में बैन

Gujrat distributed school bags with hidden photo of Akhilesh Yadav
गुजरात सरकार ने स्कूलों में बांटे अखिलेश की तस्वीर वाले बैग, योगी ने किए थे यूपी में बैन
गुजरात सरकार ने स्कूलों में बांटे अखिलेश की तस्वीर वाले बैग, योगी ने किए थे यूपी में बैन

टीम डिजिटल, अहमदाबाद. यूपी में योगी सरकार द्वारा अखिलेश की तस्वीर वाले बैग बैन करने के बाद गुजरात में बच्चों को उनकी तस्वीरों वाले बैग्स बांटे जा रहे हैं। छोटा उदयपुर जिले की सांखेड़ा तहसील में स्‍कूल प्रवेशोत्सव के दौरान जो स्कूल बैग बांटे जा रहे हैं, उन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो है. ऐसे करीब 12 हजार बैग यहां बांटे गए हैं.

अखिलेश के फोटो वाले स्टीकर पर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टीकर लगाया गया है. जब यह स्टीकर हटाया गया तो हकीकत सामने आ गई. गुजरात के राज्य शिक्षा विभाग ने इस बात की जांच करने के लिए कहा है कि ये स्कूली बैग्स राज्य में कैसे पहुंचे। इस मामले पर जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी महेश प्रजापति ने बताया कि जिला पंचायत को सूरत स्थित एक कंपनी से ई-टेंडर के जरिए 12 हजार बैग्स मिले थे।

Created On :   13 Jun 2017 3:33 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story