कपिल धारा में हुआ भारी फर्जीवाड़ा, जांच के लिए कमेटी का ऐलान

Heavy fraud, committee for inquiry will be done in Kapil Dharma Yojana
कपिल धारा में हुआ भारी फर्जीवाड़ा, जांच के लिए कमेटी का ऐलान
कपिल धारा में हुआ भारी फर्जीवाड़ा, जांच के लिए कमेटी का ऐलान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वीकार किया कि ग्राम पंचायत मकडावन में कपिलधारा योजना अन्तर्गत कूप निर्माण में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है।

पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस MLA हरदीप सिंह डंग ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा, जनपद पंचायत CEO ने इस मामले में जांच के दौरान गड़बड़ी की है। इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध जिस सरपंच ने शिकायत की, CEO ने उसी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवा दिया। इन आरोपों का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि मामले की जांच के दौरान मौके पर कुएं नहीं पाए गए तो कहीं पुराने कुओं के नाम से राशि निकाली गई, कहीं आधे अधूरे कुएं खुदे मिले। पूरे मामले की जांच कमेटी बना दी गई है जो लगातार जांच कर रही है। जांच में यदि सीईओ दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भार्गव के इस कथन से MLA सहमत नहीं हुए, तो भारी शोर-शराबे के बीच पंचायत मंत्री भार्गव ने सदन को आश्वत किया कि राजधानी से वरिष्ठ अधिकारी को भेजकर जांच करवा ली जाएगी। 

Created On :   20 July 2017 5:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story