ISIS के एजेंडे से जुड़ा युवक गिरफ्तार

Heyderabad : Youth arrested for interacting with ISIS on social media
ISIS के एजेंडे से जुड़ा युवक गिरफ्तार
ISIS के एजेंडे से जुड़ा युवक गिरफ्तार

टीम डिजिटल, हैदराबाद. सोशल मीडिया पर ISIS से जुड़ी बाते करने वाले युवक को आज शुक्रवार हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाए गए युवक की उम्र 22 साल है. पुलिस का कहना है कि युवक आतंकी संगठन ISIS से सहानुभूति रखता था और उससे जुड़े हुए लोगों से फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातें करता था. पकड़ाया गए शख्स का नाम कोनाकल्ला सुब्रमण्यम उर्फ उमर है.

उमर ने 2014 में इस्लाम धर्म अपनाया था. गुजरात जाकर उसने धार्मिक रीति रिवाजों का प्रशिक्षण लिया. वह कश्मीर, मुंबई और तमिलनाडु भी जा चुका है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि उसने इन शहरों की विजिट क्यों की थी. पुलिस का कहना है कि पुख्ता जानकारी मिलने पर विशेष जांच दल ने उमर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें आईएसआईएस से जुड़े लोगों के साथ आपत्तिजनक बातचीत थी. पुलिस ने आगे बताया कि उमर पर देशद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों में और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून -1967 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Created On :   23 Jun 2017 5:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story