SUPER SUNDAY का महामुकाबला, क्रिकेट के साथ हाॅकी में भी पाकिस्तान से भिड़ंत

hockey world league india pakistan semifinal match today
SUPER SUNDAY का महामुकाबला, क्रिकेट के साथ हाॅकी में भी पाकिस्तान से भिड़ंत
SUPER SUNDAY का महामुकाबला, क्रिकेट के साथ हाॅकी में भी पाकिस्तान से भिड़ंत

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. रविवार (18 जून) का दिन भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए बेहद खास है, जहां एक ओर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था. इन दोनों मैचों में भारत ने जिस तरह की आक्रामक हॉकी खेली है, उससे पाकिस्तान की राह और मुश्किल हो सकती है. वैसे भी पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत अगले दौर में जाने के लिए बेहद अहम है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने देश की हॉकी टीम को अहम मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोहली ने कहा,- 'मैं अपने देश की हॉकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि मैंने कभी भी हॉकी नहीं खेली, लेकिन वह शानदार खेल रहे हैं, इसलिए वह अच्छा करेंगे'. लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी तो, वहीं रिवरबैंक अरीना में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर रही होगी. 



Created On :   18 Jun 2017 5:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story