इस trick के जरिए अपना बिना नंबर बताए करें Whatsapp का इस्तेमाल

how to use whatsapp without disclose your original number know here
इस trick के जरिए अपना बिना नंबर बताए करें Whatsapp का इस्तेमाल
इस trick के जरिए अपना बिना नंबर बताए करें Whatsapp का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंस्टैंट मैसेजिंग एप whatsapp का इस्तेमाल तो आजकल हर कोई करता है। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है, जिसके जरिए इसका अकाउंट बनता है। एस एप से जब आप किसी को मैसेज करते हैं, तो उसको आपका ओरिजनल नंबर दिख जाता है, लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि उनका ओरिजनल नंबर न दिखे। इसके लिए भी एक trick है, जिसके जरिए आप अपना ओरिजनल नंबर हाइड कर सकते हैं। इस trick में आपको whatsapp यूज करने के लिए अलग नंबर मिलेगा। इससे आप मैसेजिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से बस Primo एप डाउनलोड करना होगा। 

कैसे करेगी ये काम? 

1. Primo एप इंस्टॉल करते ही आपको पहले इस पर रजिस्टर्ड करना होगा, इसके लिए पहले आपको मोबाइल नंबर डालना होगा। इस पर आपके पास एक कोड आएगा उसे आप यहां पर डालदें। 


2. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक नया पेज ओपन होगा, उसमें आप अपना नाम और ईमेल आइडी एंटर करना होगा। इसके बाद आपने जो ईमेल रजिस्टर किया है, उसपर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 


3. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें promo your us number लिखा होगा, इस पर क्लिक कर दें। अब आपको एक नंबर दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें। अब जो आपको नंबर दिख रहा है, उसे सेव करलें। 


4. अब अपने smartphone में whatsapp इंस्टॉल करें और इसमें वहीं नंबर डालें जो आपको इस एप से मिला है। अब इसे whatsapp की तरफ से वेरिफाय किया जाएगा।

 
5. वेरिफिकेशन के लिए आप call me का ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद whatsapp की तरफ से आपको कॉल आएगा, जिससे आपको कोड बताया जाएगा, इससे आप अपने अकाउंट को वेरिफाय करें। अब आप whatsapp यूज कर सकते हैं वो भी अपना ओरिजनल नंबर दिखाए। 

Created On :   25 Aug 2017 9:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story