हुर्रियत पर कार्रवाई : गिलानी का घर हुआ सील, यासीन मलिक गिरफ्तार

Hurriyat meeting failed against NIA raid
हुर्रियत पर कार्रवाई : गिलानी का घर हुआ सील, यासीन मलिक गिरफ्तार
हुर्रियत पर कार्रवाई : गिलानी का घर हुआ सील, यासीन मलिक गिरफ्तार

एजेंसी, श्रीनगर. NIA छापों के खिलाफ आज होने वाली हुर्रियत नेताओं की बैठक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. यह बैठक हुर्रियत नेता एसएएस गीलानी के घर होने वाली थी लेकिन बैठक के पहले ही पुलिस ने जगह को सील कर दिया.
इसके साथ ही पुलिस ने यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मीरवाइज़ उमर फारुख को नज़रबंद कर दिया गया गया है.

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंक और हिंसा फैलाने के लिए अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से विभिन्न माध्यमों से धन मिलने की जानकारी मिलने के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी हुई है. एनआईए ने इसी सप्ताह कुछ अलगाववादी नेताओं को दिल्ली बुलाकार इस संबंध में पूछताछ की थी. इसके बाद एनआईए ने टेरर फ़ंडिंग की जांच के सिलसिले में 40 ठिकानों पर छापेमारी की है.

Created On :   5 Jun 2017 7:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story