इंडिया में लॉन्च हुआ iball Slide Penbook 2-in-1, जानें कीमत और फीचर्स

iball Slide Penbook 2-in-1 launched in India know its features and price
इंडिया में लॉन्च हुआ iball Slide Penbook 2-in-1, जानें कीमत और फीचर्स
इंडिया में लॉन्च हुआ iball Slide Penbook 2-in-1, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iball ने अपना लेटेस्ट Slide Penbook 2-in-1 इंडिया में लॉन्च कर दिया। इसकी खासियत ये है कि ये Windows बेस्ड टैबलेट है। इसके साथ कंपनी ने एक डिजिटल पेन भी दिया है, जिसकी मदद से यूजर नोट्स और ड्राइंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इस टैबलेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और Cortana जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 24,999 रुपए में मार्केट में उतारा है।     

iball Slide Penbook 2-in-1 के फीचर्स: 

इस टैबलेट में 10.1 इंच का HD IPS डिस्प्ले है, जो मल्टी टच के साथ आता है। इसके साथ में एक रिमूवेबल कीबोर्ड भी आता है। ये टैबलेट Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iball Slide Penbook 2-in-1 में 1.44GHz Quad-Core intel X5- Z8350 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए intel HD का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रैम 2Gb की है और इसमें 32Gb का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसको पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। 

वहीं इसमें कनेक्टिविटी के लिए ड्यूअल बैंड WiFi 802.11 a/g/b/n, ब्लूटूथ 4.0, एक USB type-C पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट और एक माइक्रो HDMI पोर्ट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस टैबलेट को जल्द ही देशभर के रीटेल स्टोर्स पर अवेलेबल कर दिया जाएगा। 

Created On :   22 Sep 2017 9:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story