ICCWomenWorldCup2017 : ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल, इतिहास रचने को तैयार इंडिया टीम

ICC Womens World Cup 2017 semi-final between india and australia
ICCWomenWorldCup2017 : ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल, इतिहास रचने को तैयार इंडिया टीम
ICCWomenWorldCup2017 : ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल, इतिहास रचने को तैयार इंडिया टीम

टीम डिजिटल, डर्बी। ICC Women World Cup-2017 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। आत्मविश्वास से भरपूर टीम इंडिया छह बार के चैंपियन को हराकर इतिहास रच सकती है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है और 42 में से 34 मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी है। हालांकि मिताली राज की अगुवाई वाली टीम कल उस हार का बदला चुकता करने उतरेगी।

भारत अगर जीतता है तो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। दक्षिण अफ्रीका राउंड रॉबिन चरण में पांच जीत और दो हार के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया सात मैचों में से छह जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।

कप्तान मिताली ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है चूंकि हमने यहां चार मैच खेले हैं। भारत को इस मैच के जरिये रॉउंड रॉबिन चरण में ऑस्ट्रेलिया से मिली आठ विकेट से हार का बदला चुकता करने का भी मौका मिलेगा। यह करना हालांकि आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत को खेल के हर विभाग में उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

यह मैच काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां भारत ने अपने 4 ग्रुप मैच खेले हैं। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो का आखिरी मैच शामिल था। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन उसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।

पूनम पर है दांव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राउंड रॉबिन चरण में धीमी पारी खेलनी वाली मिताली अपनी गलती सुधारना चाहेंगी, जबकि पूनम राउत अपना शतकीय प्रदर्शन दोहराने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दबाव वाले मैच में मिताली ने शतक बनाया, जबकि वेदा कृष्णामूर्ति ने 40 गेंद में 70 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 79 रन पर समेटकर 186 रन से जीत दर्ज की।

समृति का खराब फॉर्म चिंता की बात

मिताली और वेदा के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जमाया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है। गेंदबाजी में स्पिनरों ने प्रभावित किया है, लेकिन झूलन गोस्वामी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में पदार्पण करने वाली स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी जीत से भारत के हौसले बुलंद होंगे। मिताली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है। उसकी बल्लेबाजी में गहराई है और गेंदबाज बहुत उम्दा है। हमें मैच के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, ताकि उसे हरा सकें।

इंडिया टीम

मिताली राज (कप्तान), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गौस्वामी, मान्सी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मौना मेशराम, शिखा पांडेय, पूनम यादव, नुज्हत परवीन, पुनम राउत, दीप्ती शर्मा, सुषमा वर्मा।

ऑस्ट्रेलिया टीम

मेग लेनिंग (कप्तान), सरह एलेए, क्रिस्चन बीम्स, एलेक्स ब्लैकवेल, निकोल बल्टन, अश्लैज गार्डनर, राचिल हाएनेस, अलिस्सा हिली (कीपर), जेस जोनसेन, बेथ मूनी, ई पैरी, मेगन सूट, बेलिंदा वाकारेवा, एल्सी विलानी, अमांडा जदे वेलिंगटन।

Created On :   19 July 2017 1:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story