नया ऑफर लेकर आया Idea, अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 जीबी डेटा

Ideas New 509 Pack Competes With Airtels 509 and Jios 459 Packs
नया ऑफर लेकर आया Idea, अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 जीबी डेटा
नया ऑफर लेकर आया Idea, अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 जीबी डेटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  आइडिया सेल्युलर ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया। इस नए पैक में आइडिया ग्राहकों को डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, आउटगोइंग रोमिंग कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। नए रीचार्ज पैक की कीमत 509 रुपये है और कंपनी के इस पैक को रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के प्लान को चुनौती देने के लिए पेश किया है। बता दें कि पिछले साल जियो के लॉन्च के साथ ही भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बीच जंग जारी है।

आइडिया को 509 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को हर रोज 1 जीबी 3जी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैधता 84 दिन है। आइडिया के इस रीचार्ज की चुनौती जियो के 459 रुपये के रीचार्ज पैक से है। जियो के इस पैक में 84 दिन की वैधता, मुफ्त कॉल और हर रोज 100 एसएमएस के अलावा जियो ऐप का ऐक्सस मिलता है। रिलायंस जियो के पास 509 रुपये वाला भी एक पैक है लेकिन इसमें 49 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। इसके अलावा दूसरी मुफ्त सुविधाएं और कैशबैक भी मिलता है।

एयरटेल ने भी हाल ही में 509 रुपये वाला पैक लॉन्च किया है। इस पैक में 1 जीबी 4जी डेटा हर रोज, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग आउटगोइंग और 100 एसएमएस मिलते हैं। पैक की वैधता 84 दिन है। वोडाफोन के पास भी 509 रुपये वाला रीचार्ज पैक है जिसमें ये ही सभी सुविधाएं मिलती हैं। एक तरह से कहें तो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर अब एक जैसे प्लान (आइडिया 4जी की जगह 3जी डेटा) ऑफर कर रहे हैं जबकि जियो यही ऑफर 50 रुपये कम में दे रही है।

आइडिया ने इसी हफ्ते 198 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया जिसमें अब 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी 3जी डेटा मिलता है। मायआइडिया ऐप से रीचार्ज करने पर कंपनी 1 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता है यानी इस पैक में कुल 2.5 जीबी डेटा मिलता है।

आइडिया प्रीपेड यूज़र को 300 रुपये या इससे ज़्यादा के रीचार्ज पर अगले एक साल में 100 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। कैशबैक अगले सात रीचार्ज कराने पर हर बार 51 रुपये की छूट मिलेगी।

Created On :   9 Dec 2017 6:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story