ICC Women’s World Cup 2017 : पहले मैच में भारत ने गाड़े झंडे, इंग्लैंड को 35 रन से हराया

India beat England in ICC womens world cup opening match
ICC Women’s World Cup 2017 : पहले मैच में भारत ने गाड़े झंडे, इंग्लैंड को 35 रन से हराया
ICC Women’s World Cup 2017 : पहले मैच में भारत ने गाड़े झंडे, इंग्लैंड को 35 रन से हराया

एजेंसी, नई दिल्ली। आईसीसी महिला विश्व कप-2017 के पहले मैच में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 35 रन से मेजबान इंग्लैण्ड टीम को धूल चटाकर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 282 रनों का लक्ष्य देकर उसे 246 रन पर ही ढेर कर दिया।

भारत की ओर से पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना 90 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, वहीं टीम की बल्लेबाज पूनम राउत ने 86 और कप्तान मिताली राज ने 71 रन की उम्दा पारी खेली। बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानिवार को मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से हराने में कामयाबी हासिल कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, जिसके बाद इंग्लैंड टीम 47.3 ओवरों में 246 रनों पर ही ढेर हो गई।

भारत की दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबीजी करते हुए सबसे ज्यादा 3, शिखा पांडे ने 2 और पूनम यादव ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इग्लैंड टीम की शुरुआत ही खराब रही। कुल 33 रन पर शिखा ने टैमी बेयुमोंट 14 रन पर मंधाना के हाथों कैच कराया, वहीं 42 रन के कुल स्कोर पर दूसरा विकेट लेते हुए सारा टेलर को उनके 22 रन पर ही आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इंग्लैंड की खराब शुरुआत के बीच उसकी ओर से सबसे ज्यादा फ्रैन विल्सन ने 81 रन बनाए। 

Created On :   24 Jun 2017 6:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story