एशियाई रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों ने जीते 23 मेडल

Indian cadet wrestling team wins 23 medals
एशियाई रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों ने जीते 23 मेडल
एशियाई रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों ने जीते 23 मेडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंकाक में समाप्त हुई कैडेट एशियाई रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों ने 5 गोल्ड सहित 23 मेडल अपने नाम किए। चैम्पियनशिप 20 से 23 जुलाई तक चली, जिसमें पुरुष फ्रीस्टाइल से दो, ग्रीको रोमन से दो जबकि महिला रेसलिंग में एक पहलवान ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 5 गोल्ड मेडल के अलावा भारतीय पहलवानों ने दो सिल्वर और 16 ब्रांज मेडल जीते।

परिणाम इस प्रकार रहे...

गोल्ड मेडल - आकाश दहिया 58 किग्रा, प्रवीण मलिक 76 किग्रा, अरशद 42 किग्रा, मोहित 85 किग्रा, टीना 65 किग्रा।

सिल्वर मेडल - नवीन 54 किग्रा, सिमरन 40 किग्रा।

ब्रांज मेडल - प्रवीण 46 किग्रा, रोहित 63 किग्रा, विशाल 69 किग्रा, संदीप 85 किग्रा, श्रीकांत 50 किग्रा, बापू कोहलकर 54 किग्रा, आशू 69 किग्रा, संजीत 76 किग्रा, दीपांशु 100 किग्रा, नेहा 38 किग्रा, संजू 43 किग्रा, निशा 46 किग्रा, अंजू 49 किग्रा, सोनम 56 किग्रा, अंशु 60 किग्रा, करूणा 70 किग्रा।

Created On :   24 July 2017 4:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story