रिपोर्ट : अगले 8 सालों में भारत में 85 करोड़ इंटरनेट यूजर होंगे

indias internet industry to double by 2024
रिपोर्ट : अगले 8 सालों में भारत में 85 करोड़ इंटरनेट यूजर होंगे
रिपोर्ट : अगले 8 सालों में भारत में 85 करोड़ इंटरनेट यूजर होंगे

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  इंटरनेट के बिना हम आज एक पल के लिए भी नहीं रह सकते और आने वाले कई सालों में भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या 85 करोड़ से ज्यादा होने की संभावना है। यह बात बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने एक रिपोर्ट में कही है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में भारत में 85 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। इसके पीछे तेजी से स्मार्टफोन का बढ़ता क्रेज और इनके यूज़रफ्रेंडली होने को बताया गया है। 

क्या कहा गया है रिपोर्ट में
BCG की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 3G कनेक्शन को 25 करोड़ यूजर जोड़ने में लगभग 8 साल लग गए लेकिन जियो के 4G कनेक्शन ने सिर्फ 6-7 महीने में ही 10 करोड़ से ज्यादा यूजर बना लिए। रिपोर्ट में ये भी बात आई है कि 2020 तक आधे इंटरनेट यूजर ग्रामीण क्षेत्रों के होंगे, जिनमें 40% महिलाएं और 33%  लोग 35 साल या उससे ज्यादा के होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अभी फिलहाल जो डिवाइस यूज की जा रही है उनमें 3G या 2G वाले फोन थे लेकिन अब लोग फास्ट कनेक्टिविटी वाले डिवाइस या स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और आने वाले समय में इनका इस्तेमाल भी बढ़ेगा। इसमें ये भी कहा गया है कि लोग डिजीटली जितने मेच्योर होते हैं वो लोग उतनी ही ऑनलाइन एक्टिविटी करते हैं। 

अभी कितने यूजर हैं भारत में
2016 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 37 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर हैं, जो पूरी पॉपुलेशन का 28% है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में इनकी संख्या 82 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी जो पूरी पॉपुलेशन का 59% होगी। 

Created On :   28 July 2017 8:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story