जंगल में अंधाधुंध कटाई, वन विभाग ने पकड़ी 36 नग सागौन

Indiscriminate harvesting in woods, forest department caught 36 teak
जंगल में अंधाधुंध कटाई, वन विभाग ने पकड़ी 36 नग सागौन
जंगल में अंधाधुंध कटाई, वन विभाग ने पकड़ी 36 नग सागौन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सारा गांव में वन विभाग की दो टीमों ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एक घर से 36 नग अवैध सागौन जब्त की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। 

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर विभागीय टीम ने शिवप्रसाद विश्वकर्मा के घर रविवार सुबह 4 बजे दबिश दी। शिवप्रसाद के घर से सागौन की चरपट, दरवाजे, चौखट समेत 36 नग अवैध सागौन लकड़ी जब्त की गई है। आपको बता दें कि सारंगबिहरी के स्टाफ ने रात्रि गश्ती के दौरान बीते सप्ताह भी 6 नग सागौन जब्त की थी। लेकिन टीम तस्करी करने वाले आरोपी को नहीं पकड़ सकी। विभाग अभी तक यह भी पता नहीं लगा सका है कि यह सागौन कहां से आ रही थी।

जंगल में हो रही अंधाधुंध कटाई

वन विभाग की कार्रवाई से तय है कि जंगल में अंधाधुंध कटाई की जा रही है। इस कार्रवाई से 24 घंटे गश्ती का दम भरने वाले विभागीय अधिकारी खुश है। लेकिन यह जानने में किसी की दिलचस्पी नहीं है कि तस्करों ने किस वन परिक्षेत्र में अवैध कटाई की है। 

 

 

 

Created On :   21 Aug 2017 12:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story