# INFOCUS: टर्बो 5 को किया लॉन्च, 5000 mahपावरफुल बैटरी है फोन की खासियत

INfocus launced  turbo 5 with a massive 5000mAh battery
# INFOCUS: टर्बो 5 को किया लॉन्च, 5000 mahपावरफुल बैटरी है फोन की खासियत
# INFOCUS: टर्बो 5 को किया लॉन्च, 5000 mahपावरफुल बैटरी है फोन की खासियत

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी इन्फोकास ने बुद्धवार को अपना स्मार्टफोन 'टर्बो 5' भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने फिलहाल इसे दो कलर वैरिएंट में पेश किया है। इसे मोका गोल्ड और प्योर गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। मोका गोल्ड कलर की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 7,999 रुपए। इस फोन की खासियत इसकी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।

इसमें 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें लिए माली टी720 एमपी1 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, फिंगरप्रिंट सेंसर में सेल्फी और फ्लैशलाइट के लिए शॉर्टकट दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके दोनों ही सेंसर एफ/2.2 अपर्चर से लैस हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई,वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Created On :   28 Jun 2017 2:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story