Instagram लाया नया फीचर, live streaming होगी पहले से ज्यादा मजेदार

Instagram Adds new face filters features in live video streaming
Instagram लाया नया फीचर, live streaming होगी पहले से ज्यादा मजेदार
Instagram लाया नया फीचर, live streaming होगी पहले से ज्यादा मजेदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल एप instagram अपने यूजर के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स अपडेट करती रहती है, ताकि यूजर इसको और मजेदार ढंग से यूज कर सके। हाल ही में instagram ने अपनी एप में एक और नया फीचर एड किया है, जो live streaming को पहले से ज्यादा मजेदार आएगा। कंपनी ने पिछले साल live streaming का फीचर पेश किया था और तभी से वो इसको और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए अपडेट लेकर आता रहा है। instagram में अब जो नया फीचर आया है, उसकी मदद से आप live streaming करते समय फेस फिल्टर का यूज कर सकते हैं। 

live streaming करने में आएगा मजा

अब तक instagram में जो live streaming होती थी, उसमें फिल्टर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे, लेकिन ये नया फीचर आने के बाद यूजर live streaming के दौरान फेस फिल्टर्स का यूज कर सकते हैं। जिस तरह से Snapchat में फेस फिल्टर्स जोड़े जा सकते हैं, ठीक उसी तरह से अब instagram पर भी फेस फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। instagram अपनी एप में कई सारे वर्चुअल मास्क लाने वाला है, जिसे live streaming करते समय लगा सकते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल? 

इस फीचर का इस्तेमाल करना बहच ही ईजी होगा। जब आप live streaming करेंगे, तो वीडियो मास्क का ऑप्शन स्क्रीन के नीचे राइट साइड होगा। अब आप जब स्माइली फेस पर टैप करेंगे तो आपके सामने कई सारे फेस फिल्टर्स आ जाएंगे, इनका इस्तेमाल आप live streaming में कर सकते हैं। इसके जरिए आप सनग्लासेस फिल्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस नए फीचर का अपडेट अगले हफ्ते तक आने की खबर है। 

Created On :   25 Sep 2017 8:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story