तमिलनाडु के किसानों को मिलेगा 928 करोड़ रुपए का मुआवजा

Insurance companies approve Rs 928 Cr compensation to farmers
तमिलनाडु के किसानों को मिलेगा 928 करोड़ रुपए का मुआवजा
तमिलनाडु के किसानों को मिलेगा 928 करोड़ रुपए का मुआवजा

एजेंसी, नई दिल्ली। तमिलनाडु के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। फसल बीमा योजना के अंतर्गत तीन बीमा कम्पनियों ने 2016-17 के लिए मुआवजे के तौर पर किसानों को 928 करोड़ रुपए दिए जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि 10 दिनों के अंदर किसानों के खाते में जमा की जाएगी। तमिलनाडु सरकार के कृषि मंत्री आर. दुरईकन्नू ने तमिलनाडु के गांव नन्जिकोट्टई में मीडिया से बात करते हुए बताया कि तीन बीमा कम्पनियों ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत 928 करोड़ रुपए किसानों को दिए जाने के लिए मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीज, जैव उर्वरक और सिंचाई सामग्री खरीदने के लिए 56.92 करोड़ रूपये "कुरुवई स्पेशल पैकेज" के रूप में पहले ही घोषित कर दिए हैं।

Created On :   26 Jun 2017 7:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story