इंटरनेशन आर्मी गेम : भारतीय सेना ने 90 टैंको के साथ लिया हिस्सा

International Army Games: Indian Army took part in 90 Tanks
इंटरनेशन आर्मी गेम : भारतीय सेना ने 90 टैंको के साथ लिया हिस्सा
इंटरनेशन आर्मी गेम : भारतीय सेना ने 90 टैंको के साथ लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क, मोस्को। रूस में इंटरनेशन आर्मी गेम की प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में 19 बड़े देशों ने हिस्सा लिया है, जिसमें भारतीय सेना भी हिस्सा लिया है। इस मुकाबले में पार्टीसिपेंट देशों की सेना टैंकों का प्रदर्श करती हैं। भारतीय सना मुकाबले के दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है। अब तक की प्रतियोगिता में रूस पहले नंबर पर हैं तो वहीं भारत ने चौथे नंबर जगह बना ली है।

प्रतियोगिता में 28 कार्यक्रम होते हैं जिनका आयोजन रूस, बेलारूस, अजरबैजान, कजाखिस्तान और चीन में होता है। भारतीय सेना की टीम पिछले तीन सालों से प्रतियोगिता में भाग ले रही है। सेना ने कहा, "इस साल पहली बार भारत ने 90 टैंकों के साथ भाग लिया हैं, जिन्हें जहाज के जरिए रूस भेजा गया है।"

दूसरा राउंड तीन दिन तक चलेगा। जिसमें टैंक के अलावा हथियार चलाने की भी प्रतियोगिता होगी। भारतीय सेना का मुकाबला 10 अगस्त को है। वहीं फाइनल रेस 12 अगस्त को होगी। प्रतियोगिता में चीन ने भी हिस्सा लिया है। लेकिन चीन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसे उम्मीद नहीं होगी। दरअसल चीन का टैंक लड़खड़ा गया और टैंक के कई हिस्से बिखर गए।

Created On :   8 Aug 2017 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story