रेयान स्कूल मामले के बाद जागा प्रशासन, स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा की हो रही जांच-पड़ताल

Investigation for safety of students in schools
रेयान स्कूल मामले के बाद जागा प्रशासन, स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा की हो रही जांच-पड़ताल
रेयान स्कूल मामले के बाद जागा प्रशासन, स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा की हो रही जांच-पड़ताल

डिजिटल डेस्क, कटनी। गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक मासूम छात्र की हत्या से पूरे देश की शिक्षण संस्थाओं में स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर न सिर्फ सवाल खड़े हो गए हैं बल्कि अभिभावकों से लेकर प्रशासन को भी इस मुद्दे पर नये सिरे से सोचने के लिए विवश कर दिया है। मामले से सबक लेते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने न सिर्फ अपने स्टाफ को स्कूलों का निरीक्षण कर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के प्रबंधों को सुनिश्चित करने निर्देश दिए है, बल्कि स्कूल प्रबंधनों को भी जरूरी हिदायत दी। 

सेके्रड हार्ट स्कूल में कमजोर मिली सुरक्षा व्यवस्था
एसपी के निर्देश पर बुधवार की सुबह सिटी टीआई शैलेष मिश्रा, एसआई धीरजराज, श्वेता सिंह द्वारा नदीपार क्षेत्र स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिटी टीआई ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, टेक्नीकल व लिपिक स्टार तथा स्कूल बसों के कंडेक्टर व ड्रायवर से चर्चा कर बच्चों की सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल की। स्कूल के निरीक्षण दौरान सीसीटीवी की निगरानी में कमी पाए जाने पर पुलिस ने बच्चों के टॉयलेट कक्ष के बाहर तथा मुख्य द्वार सहित कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए। साथ ही स्कूल के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ का वेरीफिकेशन कराने, स्कूल बस के चालकों-परिचालकों का वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से चर्चा कर उन्हें स्कूल में शिक्षण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के लिए भी सचेत किया।

Created On :   14 Sep 2017 3:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story