ताल अफार को मुक्त कराने के लिए इराकी सेना का अभियान शुरू

Iraq begins battle to retake Tal Afar, IS bastion near Mosul
ताल अफार को मुक्त कराने के लिए इराकी सेना का अभियान शुरू
ताल अफार को मुक्त कराने के लिए इराकी सेना का अभियान शुरू

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराकी सेना की IS के ऊपर हुई बडी जीत के बाद अब इराकी सेना अगले मिशन के लिए तैयार है। इराक के पीएम हैदर अल अब्दी ने IS के कब्जे वाले आखिरी क्षेत्र ताल अफार में फिर से अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए हमले शुरू करने की घोषणा की। टेलीविजन में दिए गए अपने भाषण में अब्दी ने कहा , "ताल अफार को मुक्त कराने का अभियान शुरू।" 

भाषण के दौरान पीएम सेना की वर्दी पहने हुए थे और उनके पीछे इराक का झंडा और देश का नक्शा लगा हुआ था। उन्होंने कहा, "मैं दाएश (IS) से कह रहा हूं कि उनके पास यह जगह छोड़ कर वापस जाने या मरने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।" अब्दी ने कहा, "हम हमेशा से जीतते आए हैं और आगे भी सभी लड़ाइयां जीतेंगे ही, दाएश कभी नहीं जीत पाएगा। पूरा विश्व इराक की सेना के साथ है।" बता दें कि मोसुल को IS के कब्जे से मुक्त कराने के लिए इराकी सेना ने 9 महीने तक लड़ाई लड़ी। इस जंग में 1400 सैनिक मारे गए और 7 हजार से ज्यादा घायल हुए थे। इराक को आतंकवादियों से कब्जे से मुक्त कराने के लिए अमेरिका सहित कई देश उसका साथ दे रहे हैं, लेकिन अभी भी देश के कई अहम क्षेत्रों में IS का कब्जा है।
 

Created On :   20 Aug 2017 9:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story