लालू परिवार : IT के राडार पर 1000 करोड़, अब तक 175 करोड़ की संपत्ति जब्त

IT department attaches benami property
लालू परिवार : IT के राडार पर 1000 करोड़, अब तक 175 करोड़ की संपत्ति जब्त
लालू परिवार : IT के राडार पर 1000 करोड़, अब तक 175 करोड़ की संपत्ति जब्त

टीम डिजिटल, पटना. इनकम टैक्स विभाग ने आज मंगलवार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी 175 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है. IT डिपार्टमेंट ने बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी सुप्रीमो के छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, बेटी रागिनी, बेटी चंदा और पत्नी राबड़ी देवी के 12 प्लॉट, एक बंगला और एक फॉर्म हाउस को जब्त किया है. रिकॉर्ड्स में इन 12 संपत्तियों का क्रय मूल्य 9.32 करोड़ रुपए दिखाया गया है, जबकि इनकी कीमत 175 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में लालू के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि यह झूठा मामला है और मैं झूठी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.

इससे पहले सोमवार को IT डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती की बेनामी संपत्ति जब्‍त कर ली थी. लालू की बेटी मीसा के साथ-साथ उनके पति शैलेश कुमार और मंत्री बेटे तेजस्वी यादव भी इस कार्रवाई के लपेटे में आ गए थे. IT डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई मीसा को पूछताछ के लिए बार-बार बुलाए जाने के बावजूद न पहुंचने पर हुई है.

बता दें कि IT डिपार्टमेंट ने पिछले महीने लालू यादव के परिजनों के दिल्ली और आसपास के 22 ठिकानों पर छापेमारी करके करीब 1000 करोड़ से अधिक जमीन और फार्म हाऊस की खरीद बिक्री का पता लगाया था. इसके बाद डिपार्टमेंट ने लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को 6 और 7 जून को दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया था. मौजूदा तारीख को दोनों के हाजिर नहीं होने पर डिपार्टमेंट ने दोनों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था.

जब्त संपत्तियों पर तेजस्वी यादव के बोल :

लालू के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले को झूठा बताते हुए कहा कि मैं झूठी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मीडिया किन तथ्यों के आधार पर खबरें दिखा रहा है.अगर वास्तव में पैनल्टी लगी है, तो कागजात दिखाइये अन्यथा माफी मांगें. उन्होंने आगे कहा कि हमने कुछ नहीं छुपाया है, हमें बुलाया जाएगा, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं.

इन प्रापर्टीज को किया गया जब्त-

  • जलालपुर में 9 प्लॉट, पीएस दानापुर, पटना
    बेनामीदारों के नाम- डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
    लाभार्थियों के नाम- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
    रिकॉर्ड में कीमत- 1.9 करोड़ रुपए
    मार्केट में कीमत- 65 करोड़ रुपए
  • जलालपुर में 3 प्लॉट, पीएस दानापुर, पटना
    बेनामीदारों के नाम- एके इंफोसिस्टम
    लाभार्थियों के नाम- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
    रिकॉर्ड में कीमत- 1.6 करोड़ रुपए
    मार्केट में कीमत- 20 करोड़ रुपए
  • फार्म संख्या-16, पालम फार्म्स, बिजवासन, दिल्ली.
    बेनामीदारों के नाम- मिशैल पैकर्स और प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
    लाभार्थियों के नाम- मीसा भारती और शैलेश कुमार
    रिकॉर्ड में कीमत- 1.4 करोड़ रुपए
    मार्केट में कीमत- 40 करोड़ रुपए
  • 1088, न्यु फ्रेंडस कॉलोनी
    बेनामीदारों के नाम- एबी एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड
    लाभार्थियों के नाम- तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
    रिकॉर्ड में कीमत- 5 करोड़ रुपए
    मार्केट में कीमत- 40 करोड़ रुपए

 

Created On :   19 Jun 2017 5:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story