ITI प्रबंधन पर छात्र को जानबूझकर एक्जाम से वंचित करने का आरोप

ITI student deliberately denied admission in exam
ITI प्रबंधन पर छात्र को जानबूझकर एक्जाम से वंचित करने का आरोप
ITI प्रबंधन पर छात्र को जानबूझकर एक्जाम से वंचित करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। शासकीय ITI के टर्नर टेड के First Year में अध्ययनरत शुभम भालेकर ने शासकीय ITI प्रबंधन पर जानबूझकर सेकंड सेमेस्टर की Practical एग्जाम से वंचित किये जाने का आरोप लगाया है।

ITI प्राचार्य श्री छोंकर का कहना है कि शार्ट उपस्थिति के कारण छात्र को इस Exam में बैठने नहीं मिला है। जिसके पास Practical Exam में बैठने के लिए आगामी Exam में भी विकल्प है। बशर्ते उसकी उपस्थिति 80% से कम नहीं होनी चाहिये। NCVT से टर्नर टेड की पढ़ाई कर रहे छात्र शुभम भालेकर की आज 20 जुलाई को Practical Exam थी किन्तु उसका ऐडमिट कार्ड नहीं होने से उसे Exam देने नहीं दिया गया। प्राचार्य ने कहा कि छात्र के पास आगामी समय में Exam में बैठने का विकल्प मौजूद है। बशर्ते उसे अपनी उपस्थिति में सुधार करना होगा।

Created On :   21 July 2017 2:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story