jio ने दिवाली पर दिया ग्राहकों को झटका, प्लान हुए महंगे

jio has increased the prices of its plan
 jio ने दिवाली पर दिया ग्राहकों को झटका, प्लान हुए महंगे
 jio ने दिवाली पर दिया ग्राहकों को झटका, प्लान हुए महंगे

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। भारत में टेलिकॉम ऑपरेटरों की दुनिया में तहलका मचा देने वाली कंपनी jio ने दिवाली पर अपने ग्राहकों को तोहफा देने की जगह झटका दे दिया है। jio ने अपने टैरिफ के दाम बढ़ा दिए हैं। रिलायंस jio के 399 रूपए के 84 दिन की वैलिडिटी वाले टैरिफ के लिए अब ग्राहकों को 459 रुपये खर्च करने होंगे।    

जहां एक ओर दिवाली पर डिस्काउंट और स्कीमों की झड़ी लगी है वहीं दूसरी ओर jio ने कल से jio ने dhan-dhana-dhan पैक पर 15 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। हालांकि 399 रुपए वाला रिचार्ज अभी भी मिलेगा, लेकिन ग्राहकों को उसमें 84 की जगह 70 दिनों के लिए 70 GB इन्टरनेट मिलेगा। कंपनी ने 509 रुपये के पैक में भी कटौती करते हुए 56 दिनों की वैलिडिटी घटाकर 49 दिन कर दी है, हालांकि प्रतिदिन 2GB डेटा में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 999 वाले प्लान में डेटा में कटौती करते हुए 90 की जगह 60gb डेटा 4g स्पीड के साथ मिलेगा। 4,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ा कर एक साल की कर दी है, जो पहले 210 दिन थी लेकिन 380 की जगह 350 GB डेटा मिलेगा  

पेश किए ये नए पैक 

जहां कंपनी ने dhan-dhana-dhan पैक के दामों में वृद्धि हुई है तो छोटे प्लान्स की कीमतें कम कर दी हैं, और डेटा अधिक मिलेगा। 149 रूपए के प्लान वाले ग्राहकों को फायदा देने का ऐलान किया है। 149 रूपए के 28 दिन के पैक पर 2 gb की जगह 4 gb डाटा मिलेगा। jio ने 98 रूपए का नया पैक लांच किया है जिसमें 2 हफ्ते की वैलिडिटी के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग, एसएमएस, 0।15 GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। jio के सभी प्लान में पहले से ही फ्री वॉइस कॉल और रोमिंग मिलती है। 1,999 रुपये वाला एक और नया पैक लांच किया है जिसमें 125 GB डेटा 6 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलती है।
 

Created On :   18 Oct 2017 6:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story