iPhone-8 और 8 plus की प्री-बुकिंग आज से शुरू, Jio दे रहा है ये शानदार ऑफर

jio offers rs 10000 cashback 70 percent buyback on iphone 8 iphone 8 plus pre orders
iPhone-8 और 8 plus की प्री-बुकिंग आज से शुरू, Jio दे रहा है ये शानदार ऑफर
iPhone-8 और 8 plus की प्री-बुकिंग आज से शुरू, Jio दे रहा है ये शानदार ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इसी महीने लॉन्च हुए Apple iPhone8 और iPhone 8 plus की प्री-बुकिंग आज से यानी 22 सितंबर से शुरू हो गई है और 29 सितंबर से चलेगी। 29 सितंबर से ये दोनों स्मार्टफोन सेलिंग के लिए अवेलेबल हो जाएंगे। इन स्मार्टफोन के साथ अब कई महीनों तक फ्री सर्विस देने वाली और सस्ता 4G फोन लॉन्च करने वाली कंपनी jio का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि jio कंपनी इन स्मार्टफोन पर कई शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी अपने आउटलेट, जियो स्टोर और jio.com पर iPhone 8 के दोनों मॉडल्स के प्री-ऑर्डर लेगी। इसके साथ ही कंपनी इन पर 10 हजार रुपए का कैशबैक ऑफर भी लेकर आई है। 

क्या है jio का ऑफर? 

iPhone के दोनों मॉडल्स पर 10 हजार का कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच इसकी प्री-बुकिंग करानी होगी। कैशबैक पाने के लिए आपको citibank के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी। इसके बाद iPhone 8 का 64Gb वेरिएंट 54,000 रुपए और 256Gb वेरिएंट 67,000 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही iPhone 8 plus का 64Gb वेरिएंट 63,000 रुपए और 256Gb वाला वेरिएंट 76,000 रुपए में मिलेगा।

70% बायपैक ऑफर भी दे रही है कंपनी

कैशबैक ऑफर के अलावा कंपनी इस फोन पर बायपैक ऑफर भी दे रही है। अगर आप रिलायंस जियो स्टोर, jio.com, रिलायंस के आउटलेट से इस फोन की खरीदारी करते हैं, तो आपको एक साल बाद 70% बायपैक मिलेगा। यानी अगर एक साल बाद आप इस फोन को वापस करते हैं, तो आपको 70% रिफंड कर दिया जाएगा। इस ऑफर को इस तरह से समझें कि अगर आप एक साल iPhone 8 plus के 256Gb वाले वेरिएंट को वापस करते हैं, तो आपको 86,000 रुपए का 70% यानी 60,200 रुपए रिफंड कर दिया जाएगा। 

कैसे मिलेगा jio का ये ऑफर? 

jio के ये दोनों ऑफर केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो रिलायंस जियो आउटलेट, जियो स्टोर या jio.com इन दोनों में से किसी एक फोन की खरीदारी करते हैं। इस iPhone 8 और 8 plus की प्री-बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी और 29 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही 29 सितंबर से ये फोन सेलिंग और शिपिंग के लिए अवेलेबल हो जाएगा। 

Created On :   22 Sep 2017 4:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story