<![CDATA[Kashmir: Army gunned down 11 terrorists in 72 hours, search operation going on]]>
टीम डिजिटल, श्रीनगर. इंडियन आर्मी ने पुंछ के कृष्णा घाटी क्षेत्र में पिछले 4 दिन से चल रहे ऑपरेशन में अभी तक 11 आतंकियों को मार गिराया है. शनिवार रात करीब ढाई बजे एलओसी पर घुसपैठ की ताक में बैठे एक और आतंकी को आर्मी के जवानों ने ढेर कर दिया. उसका शव भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है. ये वही इलाका जहां 1 मई को पाक सैनिकों ने घात लगाकर दो भारतीय सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था.

पिछले 72 घंटे में जम्मू कश्मीर 11 आतंकवादी मार गिराए जा चुके हैं. शुक्रवार को आर्मी ने उरी सेक्टर में पाक बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट के दो हमलावरों को मार गिराया था. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम में पाक आर्मी और आतंकी दोनों शामिल होते हैं. इनका काम मौका मिलते ही एलओसी पर भारतीय आर्मी के जवानों पर घात लगाकर हमला करना होता है. शनिवार को ही आर्मी ने तड़के जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर मे लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ कर रहे ना केवल छह आतंकियों को मार गिराया, बल्कि घुसपैठ की भी कोशिश को नाकाम कर दिया. इतना ही नहीं, शनिवार को ही सुरक्षा बलों ने कश्मीर के त्राल मे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सब्जार अहमद सहित दो आतंकियों को मार गिराया. त्राल में मारे गए आतंकियों के विरोध में अलगावादियों ने दो दिन के कश्मीर बंद का ऐलान किया है. 

]]>

Created On :   28 May 2017 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story