बिजनेसमैन बनना चाहते थे प्रभास, 'बाहुबली' ने बनाया सबसे बड़ा स्टार

know actor prabhas raju life secrets on his 38th birthday
बिजनेसमैन बनना चाहते थे प्रभास, 'बाहुबली' ने बनाया सबसे बड़ा स्टार
बिजनेसमैन बनना चाहते थे प्रभास, 'बाहुबली' ने बनाया सबसे बड़ा स्टार

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म "बाहुबली" से देश भर में पॉपुलर हुए एक्टर प्रभास आज 38 साल के हो गए हैं। अभिनेता का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ। प्रभास का असली नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। प्रभास की स्कूली पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई, इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बीटेक किया। प्रभास का निकनेम "डार्लिंग" और "यंग रेबेल स्टार" है। उनके पिता सूर्यनारायण राजू एक प्रोड्यूसर है, प्रभाष की मां का नाम शिव कुमारी है। प्रभास का जन्म आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के मोग्ल्तरू गांव में हुआ। उनके दो भाई बहन हैं। बड़े भाई भी टॉलीवुड में निर्माता हैं।

प्रभास का फिल्मी करियर

प्रभास की पहली तेलगू फिल्म "ईश्वर" 2002 में आई थी। इसके बाद 2003 में उनकी फिल्म राघवेंद्र आई, 2004 में दो फिल्में रिलीज हुई। 2005 में "चक्रम" और "छत्रपति" रिलीज हुई। जिसमें प्रभास के अभिनय को काफी सराहा गया। फिल्म छत्रपति 54 थिएटर में 100 दिनों से अधिक तक प्रदर्शित की गई। 

 

  • 2006 फिल्म पौनार्मी- शिवा केशव का किरदार निभाया।
  • 2007 में फिल्म योगी आई, जिसमें उनके किरदार का नाम ईश्वर प्रसाद था।
  • 2008 में कॉमेडी फिल्म बुज्जीगाडू रिलीज हुई।
  • 2009 में फिल्म "बिल्ला" आई, जिसमें प्रभास ने एक अमीर आदमी का किरदार निभाया। 
  • 2010 में फिल्म "डार्लिंग" आई, जो उनका निक नेम भी बन गई।
  • 2011 में रोमांटिर कॉमेडी फिल्म ""मिस्टर परफेक्ट"" आई। 
  • 2012 में फिल्म रेबेल आई, जिससे उनकी एंग्री यंग मैन की छवि बन गई।
  • 2014 में फिल्म "मिर्ची" आई, इस फिल्म के लिए प्रभास को अवार्ड भी मिला।

 

इसके बाद 2015 में वह फिल्म आई जिसने प्रभाष को इतना बड़ा स्टार बना दिया कि दक्षिण भारतीय फैंस के अलावा उनके बॉलीवुड की फिल्में पसंद करने वाले लोग भी दीवाने हो गए। यह फिल्म थी "बाहुबली", जिसके लिए प्रभास ने जबरदस्त मेहनत की, और फिल्म की शूटिंग के दौरान और किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया। इस ऐतिहासिक फिल्म ने प्रभास को शिखर का सितारा बना दिया। फिल्म ने इतने कीर्तीमान रच दिए कि शायद ही भारतीय फिल्मों के इतिहास में किसी फिल्म को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया होगा।


कितने अवार्ड जीते

2010 फिल्म- डार्लिंग- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 
2013 फिल्म- मिर्ची- नंदी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता


प्रभास के बारे में रोचक जानकारियां

  • प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित "एक्शन जैक्सन" जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया है। 
  • बाहुबली के लिए प्रभाष को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स फिल्म निर्माता की ओर से गिफ्ट किए गए थे।
  • प्रभाष की ट्रेनिंग लक्ष्मन रेड्डी (2010 के मिस्टर वर्ल्ड) ने करवाई थी। 
  • फिल्मी बैकग्राउंड होते हुए भी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे प्रभास, वे बिजनेसमैन बनना चाहते थे।
  • रजनीकांत और कमल हसन के बाद पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता जिनकी मोम की मार्ति मैडम तुस्साद म्यूजियम में लगी है। 
  • प्रभास के पसंदीदा कलाकार राबर्ट डी निरो, शाहरूख खान, सलमान खान हैं।
  • फिल्म "बाहुबली" के लिए प्रभाष ने 300 दिन तक शूटिंग की थी।
  • प्रभास आर्ट फिल्म्स या समानांतर सिनेमा नहीं करना चाहते है। उनके अनुसार वह हमेशा कमर्शियल फिल्में ही करेंगे। 
  • प्रभास अभिनेत्रियों में "बाहुबली" की को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ सबसे अधिक सहज महसूस करते हैं।
  • शूटिंग के लिए प्रभाष महाबलेश्वर की हरियाली और केरल के जंगल सबसे अधिक पसंद करते हैं।
  • मलयालम फिल्म "वर्षम" प्रभास की बेहद कामयाब फिल्म है। इसे हिन्दी में "बारिशः ए सीजन ऑफ लव" नाम से रिलीज किया गया।
  • "बाहुबली" के फर्स्ट पार्ट के लिए प्रभास ने बतौर फीस 25 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस 30 करोड़ कर दी। 

लग्जरी कारों के शौकीन है प्रभास

प्रभास को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास 8 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम है। प्रभास के पास करीब 180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा उन्हें कई नामी कंपनियों के एंडोर्समेंट ऑफर भी हैं। प्रभास के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में उनका आलीशान बंगला है। फिल्म सिटी में उनका एक बंगला है, जिसे उन्होंने 2014 में खरीदा। 
 

 

Created On :   22 Oct 2017 4:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story