कॉस्मेटिक साइड इफेक्ट्स से ऐसे रखें अपनी ज्वैलरी का ख्याल

know how to take care of their jewellery by cosmetic side effects
कॉस्मेटिक साइड इफेक्ट्स से ऐसे रखें अपनी ज्वैलरी का ख्याल
कॉस्मेटिक साइड इफेक्ट्स से ऐसे रखें अपनी ज्वैलरी का ख्याल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में महिलाएं अपने कीमती गहने पहनने के लिए निकाल रही हैं या नए गहने खरीद रही हैं। हर महिला को किसी और चीज का शौक हो न हो गहनों का शौक जरूर होता है। अक्सर कई महिलाएं गहने तो खरीद लेती हैं, लेकिन उनका ख्याल नहीं रख पाती हैं। इस मौसम में वातावरण नमी और उमस भरा हो जाता है। ऐसे में खाने पीने के सामान से लेकर महिलाओं को अपनी ज्वैलरी का भी ध्यान रखना होता है, क्योंकि सिल्वर ज्वैलरी अपनी चमक इस मौसम में खो देती है। अगर सिल्वर ज्वैलरी की देखभाल ना की जाए तो यह काली पड़ने लगती है। वहीं इंटीरियर में बहुत ऐसे चांदी के सामानों का लोग घरों में इस्तेमाल करते हैं जिनका खास ख्याल इस मौसम में रखना पड़ता है। महिलाओं के लिए यह जानना जरूरी है कि वह अपने गहनों का ख्याल कैसे रखें..क्योंकि अकसर देखा जाता है कि महिलाएं गहने पहनने के बाद परफ्यूम, क्रीम या लोशन लगाती हैं। जिससे गहनों की चमक पर बुरा असर पड़ता है।

 

 


गहनों को कॉस्मेटिक और परफ्यूम के रिएक्शन से बचाने के लिए महिलाओं को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनसे आपके गहने सालों साल नए जैसे ही रहेंगे।

 

 


1-गहनों को हमेशा साफ करके रखे और ध्यान रखें कि जब आप गहने उतार रही हैं तो वे सूखे हों।

2-परफ्यूम और तेल जैसी चीजें कभी गहने पहनने के बाद न लगाएं और इन्हें पानी से भी बचा कर रखें।

3-गहनों को ठीक से अलग-अलग कर रखें ताकि एक-दूसरे से उलझ कर गहने टूटें नहीं।  

4-गहने पहन कर कभी न सोएं, सोने से पहले गहने उतार लें, अकसर शुद्ध सोने से बने गहने दबाव पड़ने पर मुड़ जाते हैं।

5-गहनों को वेलवेट के कपड़ों में लपेट कर नहीं रखना चाहिए, वेलवेट से आपके गहनों की चमक खो सकती है।

6-बारिश में कहीं बाहर जा रहे हैं तो सिल्वर ज्वैलरी पहनने से बचें, पानी लगने से ज्वैलरी काली पड़नी शुरू हो जाती हैं।

7-चांदी के गहनों को नहाने या हाथ धोने से पहले उतार कर रख दें। गहनों को पहनने के बाद रूई से पोंछे और इन्हें जिपलॉक बैग या स्टेन बैग में ही रखें।

 

 

8-गहनों को नम हवा के संपर्क में आने से सुरक्षित करें, नहीं तो आपके गहनों की चमक फीकी पड़ सकती है।

9-चांदी के गहनों की शाइन और ग्रेस बनाएं रखना चाहती हैं तो क्लीनिंग करने से पहले इन्हें उतार दें।

10-अमोनिया और फॉस्फेट फ्री डिशवॉशर क्लीनर को गुनगुने पानी में डाल कर इससे अपने गहने साफ करें।

11-चांदी के गहने रगड़ कर साफ करें। इसके लिए आधा कप नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल मिक्स कर लें और एक कॉटन के कपड़े को इसमें भिगोकर साफ करेंगी तो गहनों में शाइन आएगी।

 

12-टोमैटो सॉस की मदद से भी आप चांदी के गहने साफ कर सकती हैं।

13-बेकिंग सोडा के पेस्ट से भी आप गहने साफ कर सकती हैं, इसे गहनों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़े और फिर पानी से धो लें।

14-बेकिंग सोडा की जगह पर बिना पानी के सफेद टूथपेस्ट से भी आप गहने साफ कर सकती हैं। इससे भी आपके गहनों में चमक आएगी।
  

Created On :   16 Nov 2017 7:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story