इस साल 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली 

Kohli became the first player to score 1000 runs in 2017
इस साल 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली 
इस साल 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली 

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में  भारत की के साथ ही कई वर्ल्ड रिकार्डों की झड़ी लग गई। सीरीज आखिरी मैच में विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। आखिरी मैच के दौरान विराट कोहली के 93 रन बनाते ही वर्ष 2017 में अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए।

गौरतलब है कि लंका के खिलाफ चौथे मैच में ही 131 रन की पारी खेलकर डु प्लेसिस (907) और जो रूट को पछाड़ कर 2017 में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर हासिल किया था। सीरीज के आखिरी मैच में कोहली ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली और इस वर्ष का अपना चौथा वनडे शतक भी बनाया। 110 रनों की पारी की मदद से कोहली ने 2017 में अब तक 1017 रन बना लिए है।

रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी 

इस मैच में कोहली ने अपना 30वां शतक था। इसी के साथ कोहली ने रिकी पोंटिंग के 30 शतक के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली। वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में कोहली अब सिर्फ सचिन (49) से पीछे रह गए है। भारत ने कोहली की शानदार पारी और भुवनेश्वर की सधी हुयी गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 5-0 से जीता है। 

Created On :   3 Sep 2017 5:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story