लालू निकाल रहे मोदी और शाह पर भड़ास, इधर और कस रहा ईडी का शिकंजा

Lalu Prasad Yadav blame Modi, Amit Shah on CBI Raid
लालू निकाल रहे मोदी और शाह पर भड़ास, इधर और कस रहा ईडी का शिकंजा
लालू निकाल रहे मोदी और शाह पर भड़ास, इधर और कस रहा ईडी का शिकंजा

डिजिटल डेस्क, पटना। अपने 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमार कार्रवाई और पत्नी, बेटे के खिलाफ दर्ज हुए मामले के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपनी पूरी भड़ास पीएम  शाह पर निकाली है। लालू ने शुक्रवार देर शाम सीबीआई छापेमारी के जवाब में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ लगातार पड़ रहे सीबीआई और ईडी के छापों के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पीएम और बीजेपी अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि सुनो मोदी और अमित शाह.. हम फांसी के फंदे पर लटक जाएंगे, लेकिन तुम्हारा अहंकार चूर-चूर कर देंगे।

लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। लालू यादव ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि बिहार में महागठबंधन टूट जाए, लालू ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि वे बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे। अपने बेटे तेजस्वी के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में आए लालू ने आगे कहा, 'जिस जमीन आवंटन के नाम पर मेरे घर पर छापेमारी हुई है, वह जमीन 2004 में ही सरला गुप्ता को दे दी गई थी। होटल का टेंडर 2006 में हुआ था। मेरे परिवार के खिलाफ यह केंद्र की साजिश है।'

लालू ने कहा 'मैं 31 मई 2004 को रेल मंत्री बना था। मेरे रेल मंत्री बनने के पहले ही 2003 में एनडीए सरकार ने होटलों को लीज पर देने का निर्णय कर लिया था। दिल्ली, आगरा, रांची और पुरी के होटल लीज पर दिए गए। हमने फिर इसी निर्णय के तहत 2006 में ओपन टेंडर किया था। जिसने अधिक बोली लगाई आईआरसीटीसी ने उसे लीज दे दिया।'

गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीआई ने लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ 420 और 120 ए के तहत मामला दर्ज किया था। सीबीआई जिस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के ठिकानों पर छापा मार रही है वो केस लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए एक प्राइवेट कंपनी को अवैध तरीके से फायदा देने का है। सीबीआई का कहना है कि होटल लीज पर देने के बदले एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया गया और बदले में जमीन दी गई। सीबीआई के मुताबिक 32 करोड़ की जमीन महज 65 लाख रुपये में ले ली गई। सीबीआई ने इस मामले में रांची, पुरी, दिल्ली और गुरुग्राम में छापे मारे हैं।

Created On :   7 July 2017 4:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story