आपत्तिजनक बयान के बाद मलिंगा पर लगा 6 माह का बैन

Lasith malinga gets one year ban due to absensive speech
आपत्तिजनक बयान के बाद मलिंगा पर लगा 6 माह का बैन
आपत्तिजनक बयान के बाद मलिंगा पर लगा 6 माह का बैन

टीम डिजिटल, कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की विशेष जांच पैनल ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मीडिया में दिए आपत्तिजनक बयान एवं अनुबंध संबंधी उल्लंघन मामले में दोषी पाया है। मामले में जांच पैनल ने मलिंगा पर 6 माह का प्रतिबंध और अगले वनडे मैच की फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है।

मलिंगा ने खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा के खिलाफ भी मीडिया में कई आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने दयासिरी को 'बंदर' तक कह दिया था। इस मामले पर तीन सदस्यीय समिति ने सुनवाई की थी, जिसमें एसएलसी के सचिव मोहन डी सिल्वा, सीईओ एश्ले डी सिल्वा और अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष आसेला रेकावा शामिल थे।

malinga

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का जिम्बाब्वे सीरीज में मलिंगा की उपस्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पहले दो वनडे मैचों के लिए उनके नाम को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। एसएलसी ने कहा था कि मलिंगा ने 19 जून और उसके बाद 21 जून को दो बार करार के नियम का उल्लंघन किया, जिसके चलते बोर्ड को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

Created On :   28 Jun 2017 9:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story