वन महोत्सव का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने की हर साल एक पेड़ लगाने की अपील

Launch of Van Mahotsav,CM appeals to plant every year one tree
वन महोत्सव का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने की हर साल एक पेड़ लगाने की अपील
वन महोत्सव का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने की हर साल एक पेड़ लगाने की अपील

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया। शिवराज सिंह चौहान ने वन महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में पौधारोपण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए हर साल एक पेड़ लगाने की अपील की। वन महोत्सव में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित मंत्रिपरिषद के सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण किया। 

कार्यक्रम में बताया गया कि वन महोत्सव के दौरान कलियासोत तट पर करीब 2 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसमें नीम के 400, करंज के 400, शीशम के 200, जामुन के 250, सिरस के 100, कचनार के 100, पेल्टाफार्म के 100, आंवला रे 60, खैर के 60, बेल के 50, बरगद के 20, पीपल के 20, अमरूद के 60, चिरोल के 50, सीताफल के 25, सप्तपर्णी के 20, कटहल के 10 और आम के 50 पौधे शामिल हैं।  
 

Created On :   20 Aug 2017 2:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story