महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की डिजाइन प्रदर्शनी, सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन

Maharashtra National Law Universitys Design Exhibition Inauguration
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की डिजाइन प्रदर्शनी, सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की डिजाइन प्रदर्शनी, सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की नई इमारत वर्धा रोड पर 60 एकड़ जमीन पर तैयार होगी। इस बिल्डिंग का डिजाइन कैसी हो, इसके मद्देनजर संस्थान ने रविवार सिविल लाइंस स्थित चिटणवीस सेंटर में प्रदर्शनी का अायोजन किया है। जिसका उद्घाटन राज्य सीएम देवेंद्र फडणवीस के द्वारा किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में देश की नामी आर्किटेक्चर संस्थाएं अपनी डिजाइन प्रस्तुत करेंगी।

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.विजेंदर कुमार ने यह जानकारी पत्र परिषद में दी। दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ, यह संस्थान फिलहाल जुडिशियल ऑफिसर्स ट्रेनिंग इंंस्टीट्यूट में चल रहा है। संस्थान की स्थाई बिल्डिंग के लिए वर्धा रोड़ पर राज्य सरकार ने 60 एकड़ जमीन दी है। कुलपति डॉ.कुमार ने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी की इमारत बनाने में कुल 575 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इमारत में कुल 3 हजार 500 विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी। परिसर में क्लासरूम, लाइब्ररी, हॉस्टल, जिम, स्वीमिंग पुल आदि सुविधाएं होंगी। विवि इसके लिए मार्च 2018 तक टेंडर जारी करके आगामी तीन वर्षों में इसे पूरा करेगा।

Created On :   5 Aug 2017 11:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story