फ्लॉयड मेवेदर ने अब तक बिना हारे करियर का 50वां मुकाबला जीता

mayweather beat mcgregor in richest fight ever in professional boxing
फ्लॉयड मेवेदर ने अब तक बिना हारे करियर का 50वां मुकाबला जीता
फ्लॉयड मेवेदर ने अब तक बिना हारे करियर का 50वां मुकाबला जीता

लास वेगास। अमेरिका के बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने अपने अजय रिकॉर्ड को कायम रखते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियन कोनॉर मेकग्रेगर को 10 राउंड में हरा दिया। ये फाइट दुनिया की सबसे महंगी फाइट थी जिसमें मेवेदर मेकग्रेगर के सामने थे। इस जीत के साथ ही उनके नाम दुनिया के पहले ऐसे बॉक्सर बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिन्होंने 50 फाइट लड़ने तक एक भी फाइट नहीं हारी है। 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मेवेदर ने इस जीत के साथ बॉक्सिंग से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। 

यह फाइट बॉक्सिंग इतिहास की सबसे महंगी फाइट बताई जा रही है। जिसकी घोषणा जून में हुई थी। यह मुकाबला लास वेगास के टी-मोबाइल अरीना में खेला गया। मुकाबला 12 राउंड का था पर मेवेदर ने इसे 10 राउंड में ही जीत लिया।

  • इस फाइट में मेदवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे। 
  • करीब 1 अरब लोगों ने टीवी और इंटरनेट के जरिए इस मैच का लाइव प्रसारण देखा। 
  • मेवेदर के नाम इससे पहले 49 फाइट अपने नाम करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 
  • 50 फाइट तक अजेय रहने वाले मेवेदर दुनिया के पहले ऐसे बॉक्सर बन गए हैं, जिन्होंने आज तक अपना एक भी मैच नहीं गंवाया।

दुनिया के सबसे अमीर एथलीट

2700 करोड़ रु. के मालिक मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं। मेवेदर ने अपनी आखिरी फाइट 12 सितंबर 2015 को लड़ी थी। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 200 से ज्यादा देशों में किया गया।
 



 

Created On :   27 Aug 2017 7:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story