अब Skype Lite कॉल के लिए भी जरूरी होगा आधार नंबर

Microsofts Skype Lite Is Now a Ready to Use Aadhaar ID Scanner
अब Skype Lite कॉल के लिए भी जरूरी होगा आधार नंबर
अब Skype Lite कॉल के लिए भी जरूरी होगा आधार नंबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी स्काइप लाइट एप को सिक्योर और सेफ बनाने के लिए एक नई सुविधा दे रहा है। अब से इस एप के जरिए वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत होगी। माइक्रोसॉफ्ट की मेड फॉर इंडिया स्काइप एप लाइट एप से वीडियो क़ल करने के लिए यूजर्स को 12 नंबर की यूनिक आईडी लिंक करनी होगी, ताकि यूजर्स कॉल करने वाले की पहचान का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर सके। और ज्यादा सिक्योर तरीके से चैट कर सके। 

कैसे करेगा काम?
 
1. इसके लिए आपको 'verify Aadhar identity' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आपका आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद OTP के जरिए आपकी वेरिफिकेशन होगी। 
2. इस प्रोसेस के बाद आपके पास ऑप्शन आएगा, जिसमें यूजर दूसरे यूजर की पहचान को कंफर्म करने के लिए अपनी आधार की जानकारी शेयर कर सकेगा। 
 
आपकी जानकारी रहेगी सेफ
 
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि स्काइप आपके आधार से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी को सुरक्षित नहीं करेगा, जबकि हमेशा की तरह यूजर की पर्सनल इन्फॉर्मेशन और चैट पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगी। 

Created On :   7 July 2017 7:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story