नए राष्ट्रपति के लिए 8 करोड़ रुपए में रेलवे सैलून !

Ministry of Railways is planning 8 crore salon for the new president
नए राष्ट्रपति के लिए 8 करोड़ रुपए में रेलवे सैलून !
नए राष्ट्रपति के लिए 8 करोड़ रुपए में रेलवे सैलून !

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अगले राष्ट्रपति कौन होंगे इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है, लेकिन रेल मंत्रालय पहले से ही जीतने वाले उम्मीदवार के लिए 8 करोड़ रुपए के रेलवे सैलून की योजना बना रहा है. राज्य के स्वामित्व वाले ट्रांसपोर्टर इस संबंध में राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जुलाई में एक प्रस्ताव पेश करेंगे. नए राष्ट्रपति के लिए प्रस्तावित सैलून जर्मन एलएचबी डिजाइन कोच प्लेटफार्म पर निर्मित होगा. इसमें प्लाज्मा कलर टेलीविजन, जीपीएस और जीपीआरएस सिस्टम, इमरर्सट सेटेलाइट एंटेना, बुलेटप्रूफ विंडोपैन और 20-लाइन टेलीफोन एक्सचेंज भी होगा. इसमें एक मॉड्यूलर रसोई और एक सार्वजनिक एड्रेस सिस्टम भी होगा. इसका अनुमानित खर्च 8 करोड़ रुपए हो सकता है.

बता दें कि राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से लेकर डॉ. राधाकृष्णन और डॉ. नीलम संजीव रेड्डी ने 1956 में बने ट्वीन कैरिजेस ऑफ सेरिमोनियल सैलून में 87 मौकों पर यात्राएं की थी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 2006 में सैलून में यात्रा करने वाले अंतिम राष्ट्रपति थे. इसी वर्ष ट्रेन के संचालन के लिए शाही गाड़ियों में सम्मेलन कक्ष, लाउंज, अध्ययन कक्ष और राष्ट्रपति के सैन्य सचिव के लिए केबिन पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर दिए गए थे. रेलवे ने अपने 2007-08 के बजट में एक बार फिर नए राष्ट्रपति सैलून के निर्माण के लिए छह करोड़ रुपए मंजूर किए थे. हालांकि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सचिवालय ने 2008 में इस योजना को खारिज कर दिया था.

Created On :   23 Jun 2017 4:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story