मिताली ने रचा विश्व रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट वनडे में खड़ा किया 6000 रनों का पहाड़

Mithali Raj created history, scored highest ODI score
मिताली ने रचा विश्व रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट वनडे में खड़ा किया 6000 रनों का पहाड़
मिताली ने रचा विश्व रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट वनडे में खड़ा किया 6000 रनों का पहाड़

डिजिटल डेस्क, लंदन। आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी महिला विश्व कप में अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है। उन्होंने महिला क्रिकेट वनडे में 6000 रनों का पहाड़ खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।

 मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा 183 वें वनडे मुकाबले में किया है । इसी के साथ उन्होंने इंग्लैड की बल्लेबाज शार्लेट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, एडवर्ड्स ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे।

मिताली राज ने अब तक 183 वनडे मुकाबले में 51.52 की औसत से 6028 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 49 अर्धशतक लगाए। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 114 रन है।
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मैच में मिताली राज ने बुधवार के मैच में 69 रनों की पारी खेली थी।

मिताली के रिकॉर्ड के बाद कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी, जिसमें कोहली से ममता बनर्जी जैसे नाम शामिल है।

कोहली ने फेसबुक पर लिखा है कि 'भारतीय क्रिकेट के लिए महान क्षण, मिताली राज महिलाओं के एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज बन गई हैं, चैम्पियंस की तरह'।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने ट्विट किया है कि 'वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर बधाई हो मिताली राज। हमें आप पर गर्व है'।

     मितली राज के रिकॉर्ड

  • मिताली ने महिला विश्वकप मे 2017 मे सात वनडे मे लगातार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड लगातार सात बार बनाया। उनकी सात पारी 70*,64*, 73,* 51*, 52*और आखरी पारी इंग्लैंड के खिलाफ 71 रनों की खेली थी।
  • मिताली ने अब तक 183 वनडे में 51.52 की औसत से 6028 रन बनाए हैं।
  • मिताली महिला क्रिकेट वनडे में 100 मैचों मे 51.81 का औसत हैं।
  • मिताली ने अभी तक 5 शतक और 49 अर्धशतक बनाए है,जिसमें नाबाद 114 रन है।
  • मिताली ने वनडे क्रिकेट में अब तक पांच शतक जड़े हैं और इन सभी पारियों में वो नॉट आउट रही हैं।
  • 1999 में अपने पहले वनडे मे ही उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली। जिससे वो अपने पहले ही वनडे में शतक लगाने वाली पांच महिला क्रिकेटरों में से एक हैं।
  • मिताली ने मात्र 16 साल 205 दिनों की उम्र मे सबसे कम उम्र में वनडे में शतक बनाया था और ये रिकॉर्ड भी आज तक मिताली के नाम है।
  • मिताली भारतीय महिला टीम का सबसे युवा कप्तान बनी थी तब से लेकर अब तक 100 मैचों मे कप्तानी कर चुकी हैं।
  • मिताली राज ये चौथी बार विश्व कप खेल रहीं है मिताली की कप्तानी में भारत 2005 मे फाइनल तक पहुंची जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
  • मिताली वनडे के साथ अपना टेस्ट मैचों मे भी शानदास प्रर्दशन रहा है। जिसमें 10 टेस्ट मे 51 की औसत से 663 रस बनाए हैं।इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। सर्वाधिक स्कोर 214 रन है टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

Created On :   13 July 2017 6:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story