इजरायल यात्रा के बाद मोदी जर्मनी के लिए रवाना, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Modi travels to Germany after Israeli tour
इजरायल यात्रा के बाद मोदी जर्मनी के लिए रवाना, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
इजरायल यात्रा के बाद मोदी जर्मनी के लिए रवाना, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की अपनी ऐतिहासिक तीन दिनी यात्रा पूरी करने के बाद जर्मनी के हैमबर्ग शहर के लिए रवाना हो गये। मोदी हैमबर्ग में सात-आठ जुलाई को आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मोदी ने इजरायल से रवाना होने पर ट्वीट किया, 'मैं इजरायल की जनता और सरकार की मेहमान नवाजी के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। यह सफल यात्रा भारत-इजरायल संबंधों को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगी।'

mb

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इसके बाद ट्वीट किया, 'एक ऐतिहासिक यात्रा समाप्त हुई, जिसमें कई चीजें पहली बार हुईं और भविष्य को लेकर वादे हुए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी को विदाई दी।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यात्रा समाप्त, एक और यात्रा शुरू। आगे अवसरों का सागर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभूतपूर्व यात्रा पूरी हुई।'

यहूदी राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पानी, अनुसंधान और अंतरिक्ष जैसे प्रमुख विषयों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सात समझौतों पर दस्तखत किए। ऐतिहासिक यात्रा के साथ भारत और इजरायल बढ़ती कट्टरता और आतंकवाद से लड़ने के लिए एकसाथ मिलकर बहुत कुछ करने के वादे के साथ संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जा रहे हैं। 

दोनों देशों ने आतंकी संगठनों का वित्त पोषण करने और पनाह देने वालों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की वकालत की। इस यात्रा के दौरान मोदी और नेतन्याहू ने इजरायली-फिलस्तीनी शांति प्रक्रिया पर चर्चा की और क्षेत्र में दीर्घकालिक और न्यायोचित शांति की स्थापना पर जोर दिया जो कई सालों से संघर्ष प्रभावित है। इस साल भारत और इजरायल के कूटनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे हो रहे हैं।

नेतन्याहू ने भेंट की तस्वीर :

g

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर भेंट की। इस तस्वीर में वे दोनों प्रधानमंत्री उत्तरी इजरायल में ओग्ला समुद्र तट पर नंगे पांव घूम रहे हैं। मोदी ने उनके इजरायली समकक्ष द्वारा उन्हें भेंट की गई तस्वीर पर नेतन्याहू को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, 'हस्ताक्षर वाली तस्वीर, आपके स्नेही शब्द, शानदार मेजबानी और भारत-इजरायल की मित्रता के प्रति आपके जोश के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू।'

Created On :   6 July 2017 5:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story