ED के शिकंजे में AAP, "2 करोड़ चंदा" मामले में मुकदमा दर्ज

Money Laundering case filed against AAP
ED के शिकंजे में AAP, "2 करोड़ चंदा" मामले में मुकदमा दर्ज
ED के शिकंजे में AAP, "2 करोड़ चंदा" मामले में मुकदमा दर्ज

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी CBI तो कभी IT के रडार पर रहने वाली AAP अब ED के शिकंजे में फंस गई है. शैल कंपनियों से दो करोड रुपए चंदे के मामले मे ईडी ने AAP पर मनी लांड्रिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ED ने इस मामले में चंदा देने वाली 4 शेल कंपनियों और उनके निदेशकों पर केस दर्ज किया है. आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख के चेक के रूप में इन चार फर्जी कंपनियों से दो करोड़ चंदा मिला था. अब संभावना है कि इसमें आप नेताओं से भी पूछताछ की जाएगी.

बता दें कि दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी कंपनियों से दो करोड़ रुपए चंदा लिया है. उन्होंने कहा था कि चंदा देने वाले न तो किसी शख्स का अता-पता है और न ही तथाकथित दानदाता कंपनियों का कुछ पता है.

Created On :   21 Jun 2017 3:07 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story