2018 तक एमपी में होंगे 350 से ज्यादा बाघ, वन मंत्री शेजवार का बयान

More than 350 tigers in MP till 2018,Forest Minister Shejwaris statement
2018 तक एमपी में होंगे 350 से ज्यादा बाघ, वन मंत्री शेजवार का बयान
2018 तक एमपी में होंगे 350 से ज्यादा बाघ, वन मंत्री शेजवार का बयान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार का कहना है कि साल 2018 तक मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या 350 से ज्यादा हो जाएगी। वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार ने ये बात कही।

कार्यक्रम में डॉ. शेजवार ने विश्व बैंक, यूएनडीपी और केंद्रीय वन मंत्रालय की तरफ से अक्टूबर-2017 में की जा रही ग्लोबल वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस के लिए मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के चयन को लेकर केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद भी दिया। पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य-प्राणी संरक्षण के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कामों को 18 देशों के प्रतिनिधि फील्ड विजिट के दौरान देखेंगे। शेजवार ने बताया कि वन्य-प्राणी प्रबंधन को वैज्ञानिक दृष्टि से अधिक मजबूत बनाने के लिए राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जो पहले वानिकी अनुसंधानों तक ही सीमित था, उसमें वन्य-प्राणी विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। इसी प्रकार जबलपुर में स्थापित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विद्यालय में वन्य-प्राणी फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना की गई है।

गौरतलब है कि साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुए सम्मेलन में 2022 तक बाघों की संख्या डबल करने का संकल्प लिया गया था। साल 2010 में एमपी में 257 और साल 2014 में 308 बाघ थे। प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व एवं क्षेत्रीय वन मंडलों से प्राप्त हो रहे कैमरा ट्रेप छायाचित्रों से साल 2018 में इनकी संख्या 350 से अधिक होने का अनुमान है। इस तरह मध्यप्रदेश 8 सालों में बाघों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संकल्प को पूरा करने में भरपूर योगदान दे रहा है। 

Created On :   30 July 2017 7:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story