मैहर बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, सीएम शिवराज ने रखी आधारशिला

MP CM announces for Mini Smart City in Maihar with farmers as well
मैहर बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, सीएम शिवराज ने रखी आधारशिला
मैहर बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, सीएम शिवराज ने रखी आधारशिला

डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पवित्र नगरी मैहर में मिनी स्मार्ट सिटी के लिए 270 करोड़ की लागत से दिव्य मैहर कार्य योजना की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि ये राशि मैहर के सौंदर्यीकरण और अधिकतम नागरिक सुविधाओं के लिए आधारिक संरचना विकास पर खर्च की जाएगी।  सीएम ने कहा कि मैहर को देश के सबसे सुंदर तीर्थ स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत परंपरागत तौर पर कन्या पूजन के साथ हुई। 

कृषि मूल्य लागत आयोग बनाएगी सरकार  

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही कृषि मूल्य लागत आयोग बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि  किसानों को फसल की पैदावार का लाभकारी मूल्य दिलाया जाएगा। फसल के दाम कम होने पर भी बाजार के बिक्री रेट और समर्थन मूल्य के बीच की अंतर की राशि किसानों के खाते में दी जाएगी। सीएम चौहान ने कहा कि किसान कर्ज माफी नहीं बल्कि अपनी फसलों का उचित मूल्य चाहते हैं। सीएम चौहान ने कहा कि जून में मैहर के विकास मद में 103 घोषणाएं की गई थीं। जिनमें से 79 पूरी हो चुकी हैं। शेष घोषणाएं एक-एक कर पूर्णता की ओर हैं।  सिंचाई योजना की सौगात दीवाली तक मिल जाएगी। समारोह में सीएम ने दिव्य मैहर कार्ययोजना की पुस्तिका का विमोचन भी किया। इसी विषय  पर आधारित 6 मिनट की लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया। 
 

Created On :   30 July 2017 4:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story