एमपी में नहीं घटेगा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, सरकार ने कहा- संभव नहीं

MP government said there is no plan to cut taxes on petrol and diesel
एमपी में नहीं घटेगा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, सरकार ने कहा- संभव नहीं
एमपी में नहीं घटेगा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, सरकार ने कहा- संभव नहीं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को घटाने पर सरकार का अभी कोई विचार नहीं है। सरकार ने किसानों को भी टैक्स रहित डीजल मुहैया कराने की संभावना से भी इनकार किया है। साफ है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटेंगे। महंगाई की मार जो थी वही रहेगी।

मंगलवार को कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल ने विधानसभा में एक सवाल पूछा था, जिसका लिखित जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि पेट्रोल एवं डीजल पर कर में कमी करने का अभी कोई विचार नहीं है। सरकार के अनुसार उसने वर्ष 2016-17 के दौरान पेट्रोल एवं डीजल पर लगाए गए मूल्य वर्धित कर (वैट) एवं अन्य टैक्स से 8886.15 करोड़ रूपए अर्जित किए हैं।

सरकार ने बताया कि वर्तमान में एमपी में पेट्रोल पर 31 प्रतिशत वैट एवं 1 प्रतिशत प्रवेश कर लगाया जा रहा है। इसके अलावा, पेट्रोल पर 4 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त कर भी लिया जाता है। ठीक इसी तरह से वर्तमान में राज्य में डीजल पर 27 प्रतिशत वैट एवं एक प्रतिशत प्रवेश कर लगाया जा रहा है। इसके अलावा, डीजल पर डेढ़ रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त कर भी लिया जाता है।

Created On :   18 July 2017 2:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story