छिंदवाड़ा में नगर निगम ने जब्त की POP से बनी मूर्तियां

Municipal Corporation in Chhindwara seized statue made of POP
छिंदवाड़ा में नगर निगम ने जब्त की POP से बनी मूर्तियां
छिंदवाड़ा में नगर निगम ने जब्त की POP से बनी मूर्तियां

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP)  की मूर्तियों की बिक्री के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत टीम ने सोमवार को बड़ी संख्या में POP से बनी मूर्तियां जब्त की। हालांकि कई जगह मिट्टी से बनी मूर्तियां भी बनाई जा रही है।

दरअसल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी और टीम ने मिश्रा कॉलोनी बुधवारी बाजार क्षेत्र में पहुंचकर मूर्तियों की जांच की। यहां पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बन रही थीं। जिन स्थानों में पीओपी की मूर्तियां मिली उसे जब्त किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलेगा और पीओपी से बनने वाली मूर्तियां जब्त की जाएगी। गौरतलब है कि पीओपी पानी में आसानी से नहीं गलता। इसके निर्माण में होने वाले घातक कैमिकल से जलीय जीवों का जीवन भी खतरे में पड़ता है। मूर्तिकार 15 किलो प्लास्टर ऑफ पेरिस से छोटी साइज की तकरीबन 30 मूर्तियां बना लेते हैं। पीओपी और मिट्टी की मूर्ति लागत में अंतर होने के कारण पीओपी की मूर्ति बनाने में ज्यादा रूचि दिखाई जाती है। 
 

Created On :   22 Aug 2017 4:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story