सरपंच की हत्या केस : पति -पत्नी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत 4 की तलाश

murder of a man by his girlfriend and 4 other
सरपंच की हत्या केस : पति -पत्नी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत 4 की तलाश
सरपंच की हत्या केस : पति -पत्नी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत 4 की तलाश

डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना क्षेत्र के बरेठिया में सरपंच की हत्या के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया वहीं फरार चल रहे मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए। उक्त जानकारी देते हुए टीआई अशोक सिंह परिहार ने बताया कि अभिलाष रजक पुत्र घुरमल 47 वर्ष निवासी बरेठिया-कोठार से चुनावी रंजिश का बदला लेने के लिए राजन सिंह निवासी पतौड़ा ने अपने कर्मचारी रामभइया कोल 35 वर्ष निवासी कोलान बस्ती बरेठिया की पत्नी सोहागबाई 30 वर्ष के माध्यम से जाल बिछाया था।

ये भी पढ़े: पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर कर दी अपने दोस्त की हत्या

जिसके झांसे में आकर अभिलाष 13 सितम्बर की रात अपने सहयोगी बलवीरा बागरी को लेकर महिला से मिलने निकल पड़ा। बताई गई जगह से कुछ पहले साथी को छोड़कर अकेले आगे बढ़ा तो सुजीत पांडेय के खेत के पास घात लगाकर बैठे राजन सिंह व उसके साथी सोनू कोल, छोटू सिंह, पंडित, रामभइया व सोहागबाई ने कुल्हाड़ी, फर्शा व लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सबूत मिटाने की कोशिश कर मृतक को नहलाया और दूसरे कपड़े पहनाकर ट्रैक्टर से उसकी लाश राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के किनारे ले गए जहां लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया और पास में ही बाइक को गिराकर हत्या को हादसा दर्शाने की कोशिश की थी। साथ ही मृतक के सहयोगी को भी धमकाया था पर जब गुरूवार सुबह सरपंच की लाश मिली तो परिजन के बयान बलवीरा बागरी को हिरासत में लिया गया जिसके बयान पर राजा व सोहागबाई को पकड़ लिया गया जिन्होंने पूरी घटना का खुलासा कर दिया, लिहाजा धारा 302, 201, 120 बी, 34 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया जबकि मुख्य आरोपी समेत 4 की तलाश के अलग-अलग टीमों को उनके तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना कर दिया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन व एएसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन में डीएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, टीआई नागौद अशोक सिंह, टीआई सिविल लाइन भूपेन्द्र सिंह, एसआई वीके तिवारी, ओपी सिंह, जसो थाना प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा व थाने के स्टाफ ने अंजाम दिया।

Created On :   16 Sep 2017 5:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story