नागालैंड : एनकाउंटर में 3 उग्रवादी ढेर, अफसर शहीद

Nagaland encounter : 3 militant killed, 1 soldier martyr
नागालैंड : एनकाउंटर में 3 उग्रवादी ढेर, अफसर शहीद
नागालैंड : एनकाउंटर में 3 उग्रवादी ढेर, अफसर शहीद

टीम डिजिटल, कोहिमा. नागालैंड के मोन में मंगलवार देर रात हुए एनकाउंटर में आर्मी ने 3 उग्रवादियों को मार गिराया है. हालांकि इस एनकाउंटर में टेरिटोरियल आर्मी का 1 जवान भी शहीद हो गया और 3 जवान घायल हुए हैं. मारे गए उग्रवादी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-के) के हैं. इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी जान गई है. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने यह हमला तब किया जब सुरक्षाबल उनकी तलाशी में छापेमारी कर रहे थे. यह हमला करीब 11.30 पर हुआ. हमले के बाद तुरंत सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और उग्रवादियों को ढेर कर दिया.

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि एनएससीएन-के कैडरों के इलाके से गुजरने की सूचना मिलने पर असम राइफल्स के जवानों ने रात करीब 11 बजे लप्पा में छापेमारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ कई घंटों तक चली. प्रवक्ता ने बताया कि बाद में वहां से तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए.

Created On :   7 Jun 2017 5:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story