कांग्रेस की झल्लाहट पर नायडू का जवाब

Naidus answer to Congress fret
कांग्रेस की झल्लाहट पर नायडू का जवाब
कांग्रेस की झल्लाहट पर नायडू का जवाब

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के ज्वाइंट स्टेटमेंट्स पर कांग्रेस की झल्लाहट को लेकर केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने करारा जवाब दिया है। वेंकैया ने कहा कि कांगेस की यूपीए ने अपनी 10 साल की सरकार में हाथ आए ऐसे कई मौके गवाएं हैं, अब वो पीएम मोदी की यात्रा पर बेतुके बयान दे रही है। इससे उसकी झल्लाहट साफ नजर आती है। इसी वजह से कांग्रेस उल्टे सीधे बयान दे रही है।

आपको बता दें कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान को लेकर कहा था "इस तरह से साझा बयान जारी करना कोई नई बात नहीं हैं। पहले की सरकारें भी इस तरह के बयान जारी करती आई हैं। ये किसी पुरानी टोपी को पहनाने जैसा है।

वैंकया ने आगे कहा कांग्रेस जानबूझकर प्रधानमंत्री की इस यात्रा के महत्वपूर्ण परिणामों और पहली बार नए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी बैठक को देखने और मानने से इनकार कर रही है।

Created On :   27 Jun 2017 11:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story