पनामा मामला में जांच समिति के सामने पेश हुए नवाज शरीफ

Nawaz Sharif appearing before JIT in the Panama case
पनामा मामला में जांच समिति के सामने पेश हुए नवाज शरीफ
पनामा मामला में जांच समिति के सामने पेश हुए नवाज शरीफ

टीम डिजिटल, इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज गुरुवार को पनामा पेपर्स मामले में जांच समिति के सामने पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच समिति के सामने पेश होने से पहले नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी. इसी के साथ नवाज शरीफ पाकिस्तान के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो पद पर रहते हुए इस तरह की जांच समिति के सामने पेश हुए हैं.

गौरतलब है कि नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया था. उन पर लंदन के पॉश एरिये में चार अपार्टमेंट खरीदने का आरोप था हालांकि शरीफ ने इन आरोपों से इनकार किया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 20 अप्रैल को जेआईटी का गठन किया था. जेआईटी को प्रधानमंत्री, उनके बेटे और इस मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति से पूछताछ करने का अधिकार दिया गया था. जेआईटी को 60 दिन में अपनी जांच पूरी करनी है. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान गए शरीफ को वापस पाकिस्तान लौटते ही समन जारी किया गया था.

Created On :   15 Jun 2017 3:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story