नए राष्ट्रपति ने 3 हफ्तों में 6 विधेयकों को दी मंजूरी

New President approves 6 bills in 3 weeks
नए राष्ट्रपति ने 3 हफ्तों में 6 विधेयकों को दी मंजूरी
नए राष्ट्रपति ने 3 हफ्तों में 6 विधेयकों को दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पदभार ग्रहण करने के 3 हफ्तों के भीतर ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 विधेयकों को मंजूरी दे दी है। इनमें विभिन्न अदालतों के सामने पेश उन समुद्री जहाजों और उनमे सवार नाविकों की गिरफ्तारी और मुकदमे के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने सम्बन्धी विधेयक भी शमिल हैं। समुद्री दावों के निपटान सम्बन्धी कानून-2017 को लेकर प्रस्तावित संशोधन विधेयक में 1861 और 1890 में इसी विषय को लेकर बने दो कानूनों को भी बदलने का प्रयास किया है। संसद के दोनों सदन इसे पास कर चुके हैं। पुराने कानून में पकड़े गए जहाजों और उसमे सवार नाविकों के न्यायाधिकार का क्षेत्र बम्बई, कलकत्ता और मद्रास तीन बंदरगाह तक सीमित था। ऐसे में वहां के हाई कोर्ट में ही इन मामलों की सुनवाई हो पाती थी ।  

राष्ट्रपति ने मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को लेकर संसद में पारित संशोधित विधेयक-2017 को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत RTE कानून में अगले एक साल के भीतर 11 लाख टीचर्स को नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता हासिल करनी होगी। इन शिक्षकों को यह योग्यता 31 मार्च 2015 तक हासिल करनी थी। संशोधित कानून में यह अवधि 2019 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रपति ने collection of statistics-2017 भी पास कर दिया है, जिसमें केंद्र को जम्मू और कश्मीर में सामाजिक, आर्थिक और अन्य आंकड़ें जुटाने का अधिकार दिया गया है। 

Created On :   13 Aug 2017 3:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story